Rishikesh: त्योहारों से पहले दुरस्त करें आंतरिक सड़कें: प्रेमचंद

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत छिद्दरवाला, रायवाला, श्यामपुर, पशुलोक विस्थापित क्षेत्र के क्षतिग्रस्त मार्गो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने क्षतिग्रस्त मार्गों को त्योहारों से पहले दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
शनिवार को अग्रवाल ने छिद्दरवाला, साहबनगर क्षेत्र से निरीक्षण की शुरुआत की। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने लोनिवि अधिकारियों को निर्देशित किया। मौके पर प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, समा पंवार, अनिता राणा, अमर खत्री, अम्बर गुरुंग आदि मौजूद थे।
रायवाला, प्रतीतनगर, हरिपुरकलां, खांडगांव, गोहरीमाफी आदि में भी मंत्री ने अधिकारियों को सड़कों के गड्ढे भरने को कहा। मौके पर प्रधान सागर गिरी, जिपंस दिव्या बेलवाल, चंद्रकांता बेलवाल, राजेश जुगलान, गणेश रावत, लक्ष्मी गुरुंग, कमल कुमार, आशीष जोशी आदि मौजूद थे।
इसके बाद उन्होंने श्यामपुर, भल्लाफार्म, हाट बाजार, पशुलोक विस्थापित में क्षतिग्रस्त सड़कों को देखा। कहा कि विधानसभा क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों को त्योहारों से पहले दुरुस्त किया जाए। मौके पर अधिशासी अभियंता भृगुनाथ द्विवेदी, सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश रावत, प्रभाकर पैन्यूली, पवन पांडे आदि मौजूद थे।