सियासत

कांग्रेस की ‘केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा बचाओ’ पदयात्रा पहुंची ऋषिकेश

ऋषिकेश। कांग्रेस से हरिद्वार से आरंभ ‘केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा बचाओ पदयात्रा’ तीर्थनगरी पहुंची। प्रमुख पड़ावों पर पदयात्रा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने दिल्ली में केदारनाथ धामी की प्रतिकृति के निर्माण को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की।

बुधवार को हर की पैड़ी हरिद्वार से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में शुरू ‘केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा बचाओ पदयात्रा’ दोपहर में श्यामपुर पहुंची। विश्राम के बाद गंतत्व की तरफ आगे बढ़ी यात्रा में शामिल पद यात्रियों का आईडीपीएल में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। यात्रा शहर से होकर लक्ष्मणझूला रोड स्थित कबीर चौरा आश्रम में विश्राम के लिए रुकी। गुरुवार सुबह को यात्रा शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेगी।

इस दौरान करण माहरा ने दिल्ली में केदारनाथ धाम की प्रतिकृति का निर्माण और केदारनाथ में सोने से पीतल बनने के कथित प्रकरण का जिक्र कर भाजपा सरकार पर सनातन परंपरा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। कहा कि ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य ने भी यह मुद्दा उठाया है। कहा कि कांग्रेस ने भाजपा सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हरिद्वार से केदारनाथ तक पदयात्रा निकाली है।

पदयात्रा में विधायक विक्रम सिंह नेगी, ममता राकेश, लखपत बुटोला, मनोज तिवारी, पूर्व विधायक रणजीत रावत, ललित फस्स्वाण, मंत्री प्रसाद नैथानी आदि शामिल थे।

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, जयेंन्द्र रमोला, विनय सारस्वत, मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, मनीष शर्मा, अंशुल त्यागी, सरदार गुरविंदर सिंह गुरी, मधु मिश्रा, शैलेन्द्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्र, संजय भारद्वाज, ऋषि सिंघल, सचबीर भंडारी, प्रदीप चंद्रा, देवेंद्र प्रजापति, गौरव यादव, रामकुमार भतालिए, ओम सिंह, सुभाष जखमोला, सिंहराज पोसवाल, राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, राजेश शाह, राजवीर तोमर, प्रवीण गर्ग, इमरान सैफी, अभिषेक शर्मा, जगजीत सिंह जग्गी, जयपाल बिट्टू, बबलू चौहान, बृजभूषण बहुगुणा, रजनीकांत रंजन, राधा रमोला, मधु जोशी, कमलेश शर्मा, ममता रमोला, सरोज देवरानी, रौशनी देवी, उमा ओबेरॉय, अभिनव मलिक आदि ने उनका स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button