Breaking: चारधाम यात्रा मार्ग पर सख्ती से हटा अतिक्रमण
• पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम की कार्रवाई, 14 चालान काटे

Rishikesh News : ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के दौरान सुगम आवागमन के मद्देनजर पुलिस, प्रशासन और नगर निगम ने यात्रा मार्ग से अतिक्रमण हटाया। अचानक हुई इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने कार्रवाई के दौरान 14 चालान काटे व 8750 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया।
एसएसपी के निर्देश पर बुधवार को पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम चारधाम यात्रा मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए सड़कों पर उतरी। टीम ने यात्रा मार्ग पर जहां-तहां पसरे रेहड़ी, ठेलियों, फड़ आदि को सख्ती से हटाया। कई जगह से अतिक्रमण सामग्री को जब्त भी किया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई। कईयों ने आननफानन में खुद ही अपना सामान समेट लिया।
अतिक्रमण हटाओ टीम ने श्यामपुर रेलवे फाटक से नटराज चौक तक श्यामपुर, गुमानीवाला, अमित ग्राम, गौरा देवी चौक, नटराज चौक आदि स्थानों पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 14 चालान कर ₹8750 का जुर्माना भी वसूला गया।