
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के एक बार फिर उत्तराखंड के दौरे पर आने की उम्मीद है। इस दौरे पर पीएम मोदी उत्तराखंड को बड़ी सौगात भी दे सकते हैं।
PM Narendra Modi visit Uttarakhand again
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने यह जानकारी साझा की है। बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ (District Pithoragarh) स्थित नारायण आश्रम (Narayan Ashram) आ सकते हैं। चीन सीमा के करीब यह आश्रम कैलाश मानसरोवर (Kailash Mansarover) यात्रा का एक प्रमुख पड़ाव है।
बताया कि यह क्षेत्र मानसरोवर कॉरिडोर का प्रमुख पड़ाव है। इसलिए प्रधानमंत्री इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए स्वदेश दर्शन योजना के तहत 100 करोड़ से ज्यादा की धनराशि खर्च करने का ऐलान अपनी इस यात्रा के दौरान कर सकते हैं।
बताया कि इस योजना से सिर्फ मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को ही सुविधा नहीं होगी, बल्कि सीमांत क्षेत्र के आसपास के गांव में भी विकास को गति मिलेगी।
बता दें, कि बीते महीने पीएम नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ और बदरीनाथ का दौरा कर गौरीकुंड-केदारनाथ ओर हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही कई अन्य योजनाओं का लोकार्पण भी किया था।