ऋषिकेशधर्म कर्मलोकसमाजसंस्कृति

हृषिकेश बसंतोत्सव 2024: ध्वरारोहण के साथ कल शुभारंभ

ە नरेंद्र सिंह नेगी और अनूप जलोटा नाइट होंगे समारोह के खास आकर्षण

Hrishikesh Basantotsav 2024 : ऋषिकेश। श्री भरत मंदिर ट्रस्ट की ओर से इसवर्ष भी हृषिकेश बसंतोत्सव 2024 समारोह भव्य ओर दिव्यता के साथ मनाया जाएगा। छह दिवसीय बसंतोत्सव मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार सुबह झंण्डा चौक पर ध्वजरोहण के साथ मेले का विधिवत शुभारंभ हो जाएगा।

हृषिकेश बसंतोत्सव मेला समिति के संयोजक हर्षवर्द्धन शर्मा ने यह जानकारी दी। बताया कि आयोजन समिति ने इसवर्ष बसंतोत्सव भव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिया है। छह दिवसीय बसंतोत्सव समारोह में इसबार छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या में नरेंद्र सिंह नेगी नाइट, भजन संध्या में अनूप जलोटा नाइट, साईकिल दौड़, दंगल प्रतियोगिता, मटकी फोड़ प्रतियोगिता, बेबी शो, कला प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। बताया कि प्रतियोगी कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसवर्ष भी स्व. महंत अशोक प्रपन्न शर्मा की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। बताया कि दंगल प्रतियोगिता के अलावा अन्य सभी कार्यक्रम श्री भरत मंदिर झंडा चौक पर आयोजित किए जाएंगे। दो दिनी दंगल प्रतियोगिता नगर निगम मैदान में आयोजित होगी। बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

बसंतोत्वस के कार्यक्रम

रविवार 11 फरवरी
– सुबह 07 बजे : ध्वजारोहण
– सुबह 08 बजे : स्व. श्री राम बाबू गोयल स्मृति साइकिल दौड़
– सुबह 10 बजे : स्कूली छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम
– शाम 06 बजे : समन्वय संस्था के कार्यक्रम

सोमवार 12 फरवरी
– पूर्वाह्न 11 बजे : मटकी फोड़ प्रतियोगिता
– शाम 06 बजे : नरेंद्र सिंह नेगी नाइट

मंगलवार 13 फरवरी
– सुबह 9.30 बजे : स्व. महंत अशोक प्रपन्न शर्मा की स्मृति में रक्तदान शिविर
– पूर्वाह्न 11 बजे : छात्र-छात्राओं की कला प्रतियोगिता
– शाम 06 बजे : अनूप जलोटा की भजन संध्या

बुधवार 14 फरवरी
– दोपहर 01 बजे : हृषिकेश नारायण भगवान भरत महाराज की शोभायात्रा
– अपराह्न 03 बजे : बेबी शो

बृहस्पतिवार 15 फरवरी
– अपराह्न 02 बजे : दंगल प्रतियोगिता शुभारंभ

शुक्रवार 16 फरवरी
– शाम 05 बजे : दंगल प्रतियोगिता समापन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button