Assembly Election 2022: पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव को लेकर दो चरण का मतदान पूरा हो चुका है। शेष चार चरणों के बाद 10 मार्च को नतीजे सामने आएंगे। लेकिन उससे पहले ही कौन सरकार बना सकता है? किसकी सरकार खिसकेगी? कौन पहले, दूसरे और तीसरे नबंर रहेगा? किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान है? इन सब पर को लेकर देश का सट्टा बाजार गर्म हो गया है। जिसमें राजनीतिक दलों के अनुमानित परफारमेंश को पर अलग-अलग भाव लग रहे हैं। सबसे बड़े फलौदी सट्टा बाजार ने अभी यूपी और पंजाब को लेकर ही अपने भाव खाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में सट्टा बाजार की खबरों के मुताबिक सट्टा बाजार ने यूपी में भारतीय जनता पार्टी पर 20 पैसे का भाव लगाया है। यानि यूपी में भाजपा की सरकार बनी तो एक रुपये के सौदे पर 20 पैसे मिलेंगे। फलौदी सट्टा बाजार के अनुसार यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार दोबार आती दिख रही है। उसे कुल 403 में से 233-236 सीटें मिल सकती हैं। वहीं सपा को यहां 125 से 127 सीटों पर ही भाव तय हो रहा है। यूपी में बहुमत के लिए 202 सीटें चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स में फलोदी सट्टा बाजार के सटोरियों के अनुसार पंजाब में अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी कांग्रेस से सत्ता छीनती दिख रही है। 117 सीट वाले पंजाब में आप पार्टी को 55 से 57 सीट, कांग्रेस को 34 से 36 सीट तो अकाली दल बादल को 17 से 19 सीट मिलना बताया जा रहा है। कैप्टन अमरिंदर की पार्टी और बीजेपी पंजाब चुनाव के नतीजों पर क्या असर डालती है यह देखना अभी बाकी है।
उधर, अभी सट्टा बाजार में उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर को लेकर किसी तरह के भाव या सौदे को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है। यानि की सट्टा बाजार में सटोरियों की दिलचस्पी और हलचल भी दो बड़े राज्यों उत्तर प्रदेश और पंजाब को लेकर ही है।