
Corona Infection: चीन में एक बार फिर से कोरोना से हालात बिगड़ने पर देश में भी चिंता बढ़ गई है। दुनिया के साथ ही भारत में भी इससे चिंता बढ़ने लगी है। केद्र सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्र ने एहतियातन राज्य सरकारों को एडवायजरी जारी कर दी है। जिसमें पॉजिटिव केस के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने को कहा है। वहीं, उत्तराखंड सरकार भी कोरोना को लेकर नई एसओपी जारी करने की तैयारी में जुट गई है।
कोरोना महामारी को लेकर दुनिया के देशों में लगभग सभी तरह के प्रतिबंध खत्म कर दिए गए थे। लेकिन हाल के दिनों में चीन में कोरोना वायरस के फिर से रफ्तार पकड़ने की खबरें हैं। हालात इतने भयावह बताए जा रहे हैं कि अस्पतालों में लंबी लाइनें लग रही हैं। मरीजों को बेड मिलने मुश्किल हो गए। स्वास्थ्य सेवाएं भी कम पड़ने लगी हैं। यहां तक कि श्मशान गृहों में भी जगह की कमी के चलते इंतजार करना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के मामले चीन ही नहीं बल्कि जापान, कोरिया, अमेरिका और ब्राजील में भी बढ़ रहे हैं। लोगां में कोरोना को लेकर फिर से भय साफ देखा जा रहा है।
इसके चलते भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है। इस बाबत केंद्र ने राज्यों को गाइडलाइन जारी की है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को भेजे पत्र में पॉजिटिव केस के सैंपल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने को कहा है। ताकि कोरोना के मौजूदा वेरिएंट का पता लगाया जा सके।
माना जा रहा है कि दुनिया के कई देशों में जिस तरह से कोविड-19 के केस सामने आ रहे हैं, उसके मद्देनजर नई लहर का कारण कोरोना के किसी नए वेरिएंट को लेकर आशंका जताई जा रही है।
उधर, उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के दौरान केंद्र के निर्देशों के अनुरूप राज्य में नई एसओपी जारी करने की बात कही है। उनके मुताबिक फिलहाल राज्य में महामारी को लेकर कोई दिक्कत नहीं, लेकिन इसे हल्के में भी नहीं लिया जा सकता है। कहा कि भारत सरकार की गाइडलाइन किया जा रहा है। जिसके बाद एसओपी जारी होने की संभावना है।