Uttarakhand: राज्य आंदोलनकारियों की आरक्षण की मांग मंजूर
कैबिनेट बैठक में सब कमेटी की रिपोर्ट स्वीकृत, छह प्रस्तावों पर लगी मुहर

Uttarakhand Cabinet Meeting : गैरसैंण। भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आहूत मंत्रिमंडल की बैठक में छह प्रस्तावों पर कैबिनेट ने मुहर लगाई। जिनमें उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की मांग पर सब कमेटी की रिपोर्ट को मंजूरी शामिल है। इसके अलावा विधायक निधि की धनराशि को भी बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
सोमवार 13 मार्च को भराड़ीसैंण में बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें छह प्रस्तावों को मंजूर किया गया। जो कि निम्नांकित हैं –
– उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरी में 10 क्षैतिज आरक्षण पर सब कमेटी की रिपोर्ट मंजूर।
– विधायक निधि बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया।
– विधायक निधि को 3 करोड़ 75 लाख से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष किया गया।
– मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए एक साल में 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये किया गया।
– महिला मंगल दलों को मिलने वाली राशि 25 लाख से बढ़ाकर 40 लाख रुपये की गई।
– नई सौर ऊर्जा नीति को मंजूरी मिली।