देश के विकास में हमेशा आगे रहा अग्रवाल समाजः प्रेमचंद
अग्रवाल सभा का मां लक्ष्मी महाआरती व युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित

ऋषिकेश। अग्रवाल सभा की ओर से तृतीय मां लक्ष्मी महाआरती और प्रथम विवाह योग्य वैश्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज की एकता, संस्कार और परंपराओं को सशक्त बनाते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां लक्ष्मी की विधिविधान से महाआरती की गई। आरती में बड़ी संख्या में शामिल श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी से सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा, अग्रवाल समाज देश के आर्थिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्रों में सदैव अग्रणी रहा है। यह समाज परोपकार, व्यापार और सेवा के मूल्यों पर आधारित है। ऐसे आयोजनों से समाज में पारस्परिक सहयोग और एकता की भावना को नई दिशा मिलती है।
उन्होंने विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन को समाज के लिए एक सराहनीय और आवश्यक पहल बताया। कहा कि ऐसे सम्मेलन युवाओं को उचित जीवनसाथी चुनने में सहायता प्रदान करते हैं और पारिवारिक मूल्यों को सशक्त आधार देते हैं। उन्होंने आयोजकों को इस नवाचार के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर विधायक अग्रवाल ने अग्रवाल सभा की वार्षिक स्मारिका पुस्तक का विमोचन भी किया। मौके पर अध्यक्ष पंकज गुप्ता, महामंत्री प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र अग्रवाल, पूर्व दर्जाधारी कृष्ण कुमार सिंघल, कपिल गुप्ता, एसपी महेश्वरी, केशव गोयल, सचिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।