केदारनाथ में जमकर बर्फबारी, ग्लेश्यिर से पैदल रास्ता अवरूद्ध
Kedarnath Yatra : रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने में अब सिर्फ 5 दिन शेष हैं। जिला प्रशासन यात्रा की तैयारियों को लेकर तेजी से जुटा हुआ है। लेकिन मौसम बिगड़ने पर धाम के बीते दिनों से बारिश और भारी बर्फवारी के चलते निर्माण कार्यों में व्यवधान पैदा हो रहा है। यहां तक कि भैरव घाटी में ग्लेशियर आने से रास्ता फिलहाल बाधित हो गया है।
जिलाधिकारी रुद्र्रप्रयाग मयूर दीक्षित के निर्देशन में केदारनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं को पूरा करने का प्रयास जारी है। संबंधित विभागों की टीमें श्रमिकों के साथ मुश्किल हालातों में भी काम किया जा रहा है। ताकि 25 अप्रैल को कपाट खुलने के दिन तक तीर्थयात्रियों को सुगमता से बाबा केदार के दरबार तक पहुंचाया जा सके।
अवर अभियंता डीडीएमए सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि केदारनाथ धाम में विगत दिनों से हो रही बारिश और भारी बर्फबारी के चलते भैरव ग्लेशियर के पास हिमखंड खिसकने से पैदल यात्रा पथ अवरूद्ध हो गया है। बताया कि बर्फबारी रूकते ही पैदल मार्ग पर जल्द से जल्द ने बर्फ को हटा लिया जाएगा।