
टिहरी। डोबरा-चांठी पुल से एक युवक के टिहरी बांध की झील में छलांग लगाने से हड़कंप मच गया। सूचना पर समय रहते मौके पर पहुंची पुलिस और बोट एंबुलेंस से युवक को झील से रेस्क्यू कर बौराड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे डोबरा-चांठी पुल से प्रतापनगर ब्लॉक के भरपुरिया कोतल निवासी अजय राज (20) पुत्र मानवेंद्र सिंह ने टिहरी बांध की झील में अचानक छलांग लगा दी। आसपास काम कर रहे कर्मचारियों की नजर पड़ी तो हड़कंप मंच गया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस तत्परता के साथ कुछ ही देर में बोट एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बोट एंबुलेंस टीम और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को झील से रेस्क्यू कर कोटी कॉलोनी पहुंचाया। जहां से युवक को बौराड़ी स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ समय बाद उसे परिजनों को सौंपा गया। परिजनों ने उसकी मानसिक स्थिति अस्वस्थ बताई।