Haridwar: शिवभक्तों ने उठाया SDRF के हेल्थ कैंप का लाभ

हरिद्वार। कांवड़ मेले के अवसर पर जहां लाखों शिवभक्त कठिन यात्रा कर नीलकंठ महादेव के दर्शन को निकलते हैं, वहीं उनकी सुरक्षा, सुविधा और स्वास्थ्य का दायित्व प्रशासन और सुरक्षाबलों पर होता है। शनिवार को एसडीआरएफ के सेनानायक अर्पण यदुवंशी की पहल पर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
सहायक सेनानायक सुशील रावत और निरीक्षक कविन्द्र सजवाण की निगरानी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शिवभक्तों को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई गई। शिविर में सैकड़ों कांवड़ यात्रियों को प्राथमिक उपचार व दवाईयां दी गई। इस दौरान उन्हें फल व शीतल पेय भी बांटा गया। इस दौरान कांवड़ियों ने एसडीआरएफ के प्रयासों की सराहना की।
बता दें के एसडीआरएफ उत्तराखंड आपदा और संकट के समय ही कुशलता से कार्य नहीं करता बल्कि धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में भी सेवा, सहयोग और संवेदनशीलता की मिसाल दे रहा है।