हरिद्वार। मेंटीनेंस वर्क के चलते गंगनगर अगले 20 दिन तक बंद रहेगी। नगर को दशहरे की रात बंद कर दिया गया। जिसमें चार नवंबर को दोबारा से पानी छोड़ा जाएगा।
हरिद्वार से कानपुर तक बनी गंगनगर में शुक्रवार रात को भीमगोडा बैराज से पानी बंद कर दिया गया। वार्षिक रखरखाव के उद्देश्य से यूपी सरकार द्वारा इसवर्ष दशहरे को मध्यरात्रि में पानी बंद करने के आदेश जारी किए थे। नहर में हरसाल मरम्मत का कार्य किया जाता है।
इस नहर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर कानपुर तक सिंचाई के साथ ही यूपी में नौ पावर हाउस द्वारा बिजली उत्पादन किया जाता है। सिंचाई विभाग के एसडीओ शिवकुमार कौशिक ने बताया कि मेंटीनेंस के बाद चार नवंबर की मध्यरात्रि को नहर में पानी छोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि नहर में अभी आठ हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जबकि गंगा नदी की मुख्य जलधारा में 22 से 40 हजार क्यूसेक पानी आ रहा है।