इसबार कर सकेंगे भगवती ‘नंदा-सुनंदा’ के दर्शन
कोविड गाइडलाइन के साथ नंदा देवी महोत्सव को अनुमति

नैनीताल। आखिर नंदा देवी महोत्सव को अनुमति मिल गई। इसवर्ष महोत्सव कोविड गाइडलाइन के तहत 11 से 17 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिलाधिकारी ने दी है।
जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल ने नंदोदवी आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ नंदादेवी महोत्सव को लेकर बैठक की। बताया कि इसवर्ष महोत्सव में कदलि वृक्ष के साथ नगर भ्रमण, भंडारे और प्रसाद वितरण का आयोजन नहीं होगा। बताया कि महोत्सव के अंतिम दिन डोला नगर भ्रमण भी नहीं किया जाएगा।
डीएम ने बताया कि कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर में सीमित संख्या में ही प्रवेश की अनुमति होगी। इसी के तहत दर्शनों की व्यवस्था भी की जाएगी। दर्शनों के दौरान श्रद्धालुओं से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
बैठक के बाद डीएम धीरज गर्ब्याल ने मंदिर परिसर का जायजा लिया। साथ ही पदाधिकारियों से वार्ता कर उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इसके अलावा डीएम ने लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, पर्यटन विभाग और पुलिस के अधिकारियो को व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी निर्देश दिए।