ऋषिकेश के सरकारी स्कूलों को सहयोग देगा ट्रस्ट
शाम्यप्रास श्री श्रद्धा अम्बा विद्यापीठ ट्रस्ट और तपस ट्रस्ट बैठक आयोजित

ऋषिकेश। शाम्यप्रास श्री श्रद्धा अम्बा विद्यापीठ ट्रस्ट और तपस ट्रस्ट ऋषिकेश क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के सर्वांगीण विकास में अपना सहयोग देगा।
राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में आयोजित बैठक में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष कमांडिंग ऑफिसर एयरफोर्स सम्पूर्ण गहलोत ने कहा कि ट्रस्ट ऋषिकेश हमारा उद्देश्य है कि ऋषिकेश क्षेत्र के सभी राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पोषण युक्त भोजन, रिक्त पदों पर शिक्षकों की पूर्ति, शैक्षिक उन्नयन, भौतिक विकास और रखरखाव में अपना सहयोग देगा। कहा कि ट्रस्ट को इस कार्य में शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलता रहेगा।
इस दौरान बैठक में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिनिधियों ने अपने विद्यालयों की समस्याओं को रखा। साथ ही रक्त के पदाधिकारियों से विद्यालयों के उन्नयन का आग्रह भी किया।
बैठक में राइंका आईडीपीएल के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह, ट्रस्ट के मैनेजिंग कमेटी सदस्य हरेंद्र सिंह राणा, मनोज कुमार गुप्ता, डॉ. अंकित, राइंका रायवाला, राइंका खदरी खड़गमाफ, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश, बापूग्राम संकुल क्षेत्र के सभी राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।