Rishikesh: कराटे प्रशिक्षुओं को बांटे गए प्रमाणपत्र

ऋषिकेश। इंटरनेशनल शितो-रियू कराटे ऑर्गनाइजेशन इंडिया की ओर से बीते सप्ताह संपन्न कराटे बेल्ट टेस्ट परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को डिप्लोमा और डिग्री प्रमाणपत्र बांटे गए। बेल्ट परीक्षा में रेडफोर्ट स्कूल के 21 खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया।
सोमवार को शैल बिहार स्थित सीओ ऑफिसर परिसर में मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी ने कराटे बेल्ड परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र सौंपे। कहा कि युवाओं को खेलों में आगे आना चाहिए। ताकि उन्हें नशे आदि से दूर रखा जा सके। उन्होंने बच्चों को भी नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी।
संस्था के मुख्य प्रशिक्षक व तकनीकी निदेशक शिहान विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि फुटहिल्स एकेडमी के समर्थ गोस्वामी ने ऑरेंज बेल्ट परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए। जबकि येलो बेल्ट परीक्षा में रेडफोर्ट स्कूल के ओम सजवाण अव्वल रहे।
वहीं ऑरेंज बेल्ट में रेडफोर्ट के आद्या पराशर, केयान आर्य, येलो बेल्ट में नैन्सी रावत, अदिति कोठारी, मन्नत कोठारी, विनायक राणा, विभूति राणा, अद्विता रावत, गौरी आर्य, यशस्वी, कैनरिच, आशुतोष, अथर्व, सिद्धार्थ, अर्णव, अमन बुटोला, वैभवी, आराध्या, वेदिका सैनी, काव्यांश उनियाल जीते। वहीं आरपीएस के ध्रुव कुमार तथा सीनियर वर्ग में शंकर राणा को येलो बेल्ट मिली।
इस अवसर पर मदन मोहन शर्मा, प्रबोध उनियाल, रायवाला इंस्पेक्टर होशियार सिंह, ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी केआर पांडेय समेत सभी प्रतिभागियों के अभिभावक मौजूद थे।