चमोली गढ़वालयात्रा-पर्यटन
पंच बदरी व पंच केदार पर्यटन सर्किट होगा सक्रियः सती

गोपेश्वर। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने कहा कि पंच बदरी और पंच केदार पर्यटन सर्किट को सक्रिय किया जाएगा। यहां शीतकालीन यात्रा का भी विस्तार किया जाएगा।
ध्यान बदरी उर्गम और वृद्ध बदरी हेलंग भ्रमण के बाद बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने कहा कि मंदिर समिति का प्रयास है कि बदरीनाथ और केदारनाथ यात्रा के साथ सहवर्ती मंदिरों में भी तीर्थ यात्री दर्शन को पहुंचें।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने भ्रमण के दौरान यात्री विश्राम गृहों का निरीक्षण भी किया। मौके पर बदरीनाथ के पूर्व धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, संदीप कपरवाण, मोहन च्रसाद सेमवाल, मनोहर सेमवाल, रघुवीर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।