DM ने दिए पर्यटन अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश
समीक्षा बैठक में लिया फीडबैक, यात्रा मार्ग 30 अप्रैल तक दुरुस्त करने कहा
Chamoli Garhwal: गोपेश्वर। चारधाम यात्रा (CharDham Yatra) को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आज जिलाधिकारी चमोली ने अधिकारियों की बैठक में यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। साथ ही उन्हें यात्राकाल के लिए अभी से तैयारियों में जुटने के आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक से अनुपस्थित रहने पर पर्यटन अधिकारी का वेतन रोकने को भी कहा।
शनिवार को चारधाम यात्रा समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने यात्रा से जुड़े विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जनपद चमोली अंतर्गत तीर्थस्थलों की यात्रा के लिए सड़क, परिवहन, चिकित्सा, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधंन, सफाई, पेयजल, पर्यटन और पुलिस से जुड़ी व्यवस्थाओं के तहत मौजूदा स्थिति और आवश्ययक कार्यों पर फीडबैक लिया।
डीएम ने बदरीनाथ धाम (Badarinath Dham) के कपाट खुलने से पहले वहां बिजली, पेयजल, खाद्यान्न, आवास, संचार आदि सुविधाओं को जुटाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। वहीं, अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग में पुलों, डेंजर जोन आदि को 30 अप्रैल तक दुरस्त करने को कहा। जबकि एनएचआईडीसीएल, लोनिवि और बीआरओ को उनके अधीन यात्रा मार्गों को सुरक्षित और सुचारू रखने का प्लान तैयार के निर्देश दिए।
वहीं, जिलाधिकारी ने नगर निकायों के अधिकारियों को यात्रामार्ग पर सफाई व्यवस्था, शौचालयों का सौंदर्यीकरण कराने के साथ ही मॉनीटिरिंग के लिए निर्देशित किया। सीएमओ को संबंधित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने और चिकित्सकों की तैनाती के साथ दवाईयों को स्टॉक रखने के निर्देश दिए।
इसबीच बैठक में पर्यटन अधिकारी की गैरमौजूदगी पर उनका वेतन रोकने और कारण बताओ नोटिस और एई जलसंस्थान को कारण बताओ जारी करने के निर्देश विभागों को दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, एडीएम हेमंत वर्मा, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, सीएमओ एसपी कुडियाल आदि मौजूद रहे।