देशविविध

Breaking News: यूक्रेन से हुई 219 भारतीयों की वतन वापसी

रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा एयर इंडिया का विमान

Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से फंसे भारतीयों में से 219 सदस्यीय पहला दल को लेकर एयरइंडिया का विमान मुंबई पहुंच चुका है। यह विमान भारतीयों को लेकर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से रवाना हुआ था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के सूत्रों ने बताया कि एयरइंडिया का यह हवाई जहाज शाम 7 बजकर 50 मिनट पर मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा है। विमान में यूक्रेन में रह रहे भारतीयों में से 219 सदस्य इस जहाज में भारत लौटे हैं। बताया गया कि भारतीयों की आगवानी के लिए केंद्रीय पीयूष गोयल एयरपोर्ट पहुंचे हैं।

उधर, बताया गया कि भारत सरकार यूक्रेन में फंसे देशवासियों को सुरक्षित वापस लाने के प्रयासों में जुटी हुई है। उत्तराखंड सरकार ने भी केंद्र को अपने 188 लोगों की सूची विदेश मंत्रालय को सौंपी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button