Gas Cylinder Truck Caught Fire : श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर-कांडीखाल-टिहरी रोड पर आज सुबह-सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर के ट्रक में अचानक आग लग गई। सिलेंडर ब्लास्ट के साथ हवा में उछले। धमाके इतने जबरदस्त थे कि आसपास के ग्रामीण भयभीत हो उठे। गनीमत रही कि बारिश से धूं धूं जलते ट्रक की आग बुझ गई। हादसे में किसी जनहानि की खबर नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना बृहस्पतिवार सुबह करीब 6 बजे की है। मलेथा-टिहरी रोड स्थित धौलंगी गांव के पास गैस सिलेंडर के एक ट्रक में आग लगने पर धमाकों के साथ सिलेंडर फटने लगे। गैस सिलेंडर एक के बाद एक बलास्ट होकर हवा में उड़ते दिखाई दिए। धमाकों की आवाज दूर गांवों तक सुनी गई। देखते ही देखते ट्रक ने भी आग पकड़ ली। पूरा ट्रक जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि आग लगने की भनक लगते ही चालक ट्रक छोड़कर दूर निकल गया।
सूचना के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। तब तक धमाकों से आसपास के इलाके में धुंए के गुब्बार फैल गए। कुछ देर बाद बारिश से ट्रक की आग बुझ गई। घटना के दौरान राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी अवरूद्ध हो गई। जिसे कुछ घंटे बाद सुचारू किया गया।