Rishikesh: गुमानीवाला में एक करोड़ से बनेंगी सड़कें
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया आंतरिक मार्गों का शिलान्यास

ऋषिकेश 15 मार्च 2024। क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कपूर फार्म में एक करोड़ 24 लाख 79 हजार रुपये की लागत से प्रस्तावित आंतरिक मार्गों के निर्माण का शिलान्यास किया।
शुक्रवार को कपूर फार्म में अग्रवाल द्वारा ग्रामसभा गुमानीवाला के वार्ड 02 शिव विहार कॉलोनी और वार्ड 08 कपूर फार्म के आंतरिक मार्गों का शिलान्यास किया। जिनकी लंबाई व लागत क्रमशः लंबाई 0.745 किमी व 1.325 किमी और लागत 46.47 लाख व 78.32 लाख रुपये है।
इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि देश के साथ उत्तराखंड का भी तीव्र विकास हुआ है। राज्य में रोजगार के अवसर तेजी बढ़ें हैं। नागरिक सुविधाओं का विस्तार हुआ है। गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, किसानों का सम्मान बढ़ रहा है।
मौके पर ग्राम प्रधान दीपिका व्यास, जयेंद्र पोखरियाल, नरेंद्र बेलवाल, शक्ति चमोली, रुकमा व्यास, मानवेन्द्र कंडारी, सुमती रावत, आरती भट्ट, संदीप कुड़ियाल, सहायक अभियंता लोनिवि ऋषिराज वर्मा, अपर सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार, रवि शर्मा, टीकाराम नैथानी आदि मौजूद थे।