रायवाला में पांच दिवसीय ध्यान व योग शिविर शुरू

रायवाला। लोक कल्याण समिति की ओर से प्राथमिक विद्यालय में पांच दिवसीय योग और ध्यान शिविर शुरू हो गया। इस दौरान शिविर में शामिल लोगों ने योग क्रियाओं और ध्यान का अभ्यास किया।
शनिवार को प्रतीतनगर रामलीला चौक स्थित प्राथमिक विद्यालय में योगाचार्य डॉ. कमलेश गौड़, ग्राम प्रधान सागर गिरी, बीडीसी ऋषिराम शर्मा और समिति पदाधिकारियों ने किया। समिति के प्रवक्ता विरेंद्र नौटियाल ने बताया कि 26 नवंबर 2025 तक प्रत्येक दिन निःशुल्क योग शिविर दो पालियों में सुबह सात और शाम साढ़े तीन बजे से संचालित किया जाएगा।
नौटियाल ने रायवाला क्षेत्र के जनमानस से योग शिविर में अधिक से अधिक सहभागिता का आग्रह किया है। मौके पर समिति के उपाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह नेगी, सचिव नरेश थपलियाल, महिला कल्याण सचिव अंजू बड़ोला, कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाड़ी, रेखा भंडारी, आशीष सेमवाल, रूचि सती, अनीता जुगलान आदि मौजूद रहे।



