Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) की 53 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में जहां अधिकांश पुराने नाम ही शामिल हैं, वहीं इसमें पिछले दिनों पार्टी शामिल हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) और अनुकृति गुसाईं (Anukriti Gusain) का नाम नहीं है। जिसके चलते मीडिया में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं।
पहले तक कहा जा रहा था कि कांग्रेस में एक परिवार एक टिकट की नीति तय की गई है। लेकिन यह पहली लिस्ट में ही गलत साबित हुई है। लिस्ट में यशपाल आर्य (Yashpal Arya) और उनके बेटे संजीव आर्य (Sanjeev Arya) दोनों के ही नाम मौजूद हैं। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि हरक सिंह रावत और अनुकृति गुसाईं को भी टिकट मिलना लगभग पक्का है। उनका नाम पार्टी की दूसरी लिस्ट में आने की उम्मीद जताई जा रही है।
जहां तक अनुकृति गुसाईं की सीट का सवाल है तो वह लैंसडाउन से चुनाव मैदान में होंगी, यह तय है। जबकि हरक सिंह रावत कहां से चुनाव लड़ेंगे, इसपर सस्पेंस बना हुआ है। भाजपा में रहते हुए हरक सिंह ने कोटद्वार सीट को छोड़कर केदारनाथ, डोईवाला, यमकेश्वर से चुनाव में उतरने की इच्छा जाहिर की थी। मगर, कांग्रेस में आने के बाद उन्होंने इस शर्त को छोड़ दिया।
बता दें, कि इन तीन सीटों में से दो केदारनाथ (Kedarnath Assembly) और यमकेश्वर (Yamkeshwar Assembly) में पार्टी प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। केदारनाथ से मनोज रावत (Manoj Rawat) तो यमकेश्वर से शैलेंद्र सिंह रावत (Shailendra Singh Rawat) मैदान में आ चुके हैं। जबकि डोईवाला (Doiwala Assembly) सीट पर कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं उतारा है। इस सीट पर हीरा सिंह बिष्ट ने दावा किया था, लेकिन उन्हें कांग्रेस ने रायपुर सीट से मैदान में उतार दिया है। ऐसे में हरक सिंह रावत की पसंदीदा सीट उन्हें मिल सकती है।
उधर, कांग्रेस में शामिल होने के बाद मीडिया में उनके चौबट्टाखाल (Chaubattakhal Assembly) से चुनाव लड़ने की भी खूब चर्चा रही है। कांग्रेस ने अभी इस सीट पर भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, तो कांग्रेस इसी सीट पर भी हरक सिंह रावत को दांव पर लगा सकती है। इसकी एक वजह यह भी कि इससे उनके लिए करीब ही मौजूद लैंसडाउन सीट पर अपनी पुत्रबधू के लिए कैंपेन करना आसान रहेगा। भाजपा से चौबट्टाखाल में सतपाल महाराज मैदान में हैं। जबकि डोईवाला सीट पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के मैदान से हटने के बाद भाजपा ने भी सस्पेंस रखा हुआ है।