फुटबॉल के फाइनल में हरिद्वार ने चंपावत को दी शिकस्त
पौड़ी में राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का हुआ भव्य आयोजन

Sports News : पौड़ी। उत्तराखंड के पर्वतीय जनपद पौड़ी गढ़वाल में खेल इतिहास का नया अध्याय लिखा गया, जब कंडोलिया मैदान में राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के नेतृत्व में यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि समुदाय, युवाओं और प्रशासन के समन्वय का प्रेरणादायक उदाहरण बन गया।
शरद ऋतु के इस मौसम में जब मैदान में ढोल-नगाड़ों की ताल के साथ राज्य की 14 टीमें उतरीं, तो पूरा माहौल ऊर्जा, उत्साह और खेल भावना से सराबोर हो उठा। प्रतियोगिता का उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों में फुटबॉल को बढ़ावा देना और उभरते खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना था। चार दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान दर्शकदीर्घा बच्चों, युवाओं और बुज़ुर्गों से खचाखच भरी रही, जिसने इसे एक जन-उत्सव का रूप दे दिया।
उद्घाटन समारोह में स्थानीय विद्यालयों के बच्चों और सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रस्तुत लोकगीतों व स्वागत गीतों ने मैदान को रंगीन बना दिया। आयोजन की सफलता का श्रेय जिला प्रशासन, खेल विभाग और समाज के विभिन्न वर्गों की सक्रिय भागीदारी को जाता है। जल संस्थान, स्वास्थ्य, विद्युत, समाज कल्याण और शिक्षा विभाग सहित कई संस्थानों ने सहयोग प्रदान किया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रतियोगिता में अनुभवी राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया। फुटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष मैठाणी ने इस स्तर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि पौड़ी जैसे पर्वतीय क्षेत्र के लिए यह एक मिसाल है।
फाइनल मुकाबले में हरिद्वार ने चंपावत को रोमांचक खेल में 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, प्रशासन इलेवन और प्रेस इलेवन के बीच खेले गए मैत्री मैच ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और खेल भावना को और मजबूत किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों और दर्शकों को नशा मुक्त भारत की शपथ भी दिलाई, जिससे आयोजन सामाजिक संदेश का माध्यम भी बन गया। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करते हैं, और जिला प्रशासन आगे भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देता रहेगा। भविष्य में पौड़ी को खेलों का केंद्र बनाने के लिए वार्षिक अंतरजनपदीय प्रतियोगिताएं, स्पोर्ट्स कैंप और प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की योजना भी तैयार की जा रही है।



