Doiwala: पूर्व सीएम निशंक ने मंत्री प्रेमचंद को दी बधाई
डोईवाला। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान निशंक ने वित मंत्री अग्रवाल को अनुपूरक बजट का साइज बढ़ाने पर बधाई दी।
बुधवार को माजरी में भेंट के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक ने सूबे के वित्तमंत्री अग्रवाल को भराड़ीसैण में आयोजित विधानसभा सत्र संचालन के लिए बधाई दी। कहा कि वित्त मंत्री के रूप में राज्य का बजट का आकार बड़ा है। जिससे प्रदेशवासियों को लाभ मिलेगा।
अग्रवाल ने बताया कि मूल बजट 89,230 करोड़ और अनुपूरक बजट 5013.05 को मिलाकर 94 हजार 243 करोड़ का बजट इस वित्तीय वर्ष का रहा है। कहा कि अनुपूरक बजट सामान्य बजट की पूर्ति के लिए लाया गया है। राज्य में वित्तीय अनुशासन के साथ राजस्व बढ़ाने तथा खर्चो को कम करने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।