Doiwala: पूर्व मंत्री अग्रवाल ने किया मेधावी बच्चों को पुरस्कृत

डोईवाला। स्व. हरज्ञान चंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया।
शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, विद्यालय समिति अध्यक्ष ईश्वर चंद्र अग्रवाल, ह्यूमन राइट्स देहरादून सचिन जैन ने किया। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी। इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मेधावियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय से अभी तक आपको संस्कारवान शिक्षा दी गई। इस संस्कारवान शिक्षा को भविष्य में भी बरकरार रखते हुए माता-पिता के सपनों को साकार करना होगा। कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूलों में बच्चों के भविष्य को आदर्शवादी और गुणवत्ता पूर्वक बनाने की शिक्षा दी जाती है। यहां के बच्चे किसी भी कार्य क्षेत्र में पीछे नहीं है।
प्रधानाचार्य महेश गुप्ता ने बताया कि प्री-प्राइमरी वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एलकेजी के छात्र लक्षित, प्राइमरी वर्ग में कक्षा तृतीय के छात्र राज तथा जूनियर व सीनियर वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा अष्टम के छात्र देवांश को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि शिशु मंदिर का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। जबकि विद्या मंदिर का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा। इस दौरान विद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षिका ऋतु पाल तथा शिवानी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य रोशन लाल अग्रवाल, विनय जिंदल, आनंद गुप्ता, कैलाश मित्तल, कुलदीप सैनी, संचित पांडे, पवन चौहान, वीरेंद्र जिंदल, पंकज सेमवाल, सुभाष आदि मौजूद रहे।