उत्तराखंडसियासत

Politics: एक होटल में दो ‘रावत’, फिर गर्म हुई ‘सियासत’

Cabinet Minister Harak Singh Rawat का अगला कदम कौन सा होगा, यह खुद उनके अलावा शायद ही कोई जानता हो। अब एक ही होटल में उनके और Former CM Harish Rawat की मौजूदगी से चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। हालांकि बकौल हरक सिंह एक ही होटल में होने के बावजूद उनकी और हरदा की आपस में कोई मुलाकात नहीं हुई है।

हालिया मंत्रिमंडल की बैठक में नाराज होकर चले जाने और उनके मौखिक इस्तीफे की बात ने इतना तूल पकड़ा था, कि हरक सिंह रावत अगले पूरे दिन एकांतवास में रहे। शाम को बाहर निकले तो सीधे सीएम आवास पहुंचे। जहां से सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ डिनर और हंसी ठहाके के वीडियो से त्यागपत्र की चर्चाओं पर भी विराम लग गया। यहां तक कि सीएम धामी के पक्ष में उनका एक वीडियो भी आया, जिसमें उन्होंने धामी को अपना छोटा भाई बताकर उनकी जीत की कामना भी की।

एक दिन पहले हरक सिंह रावत को लेकर एक और खबर सामने आई, जिसमें चार पसंदीदा विधानसभा सीटों की बात सामने आई। जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस के भीतर खलबली मची तो मीडिया में भी कयासबाजियों के दौर चल निकले। यह मामला किनारे लगता कि अब उनकी और हरीश रावत के एक ही होटल में एक ही समय में मौजूद होने की खबर ने सियासत में नया तड़का लगा दिया।

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक एक दिन पहले हरक सिंह रावत सुभाष रोड स्थित एक होटल में थे। इसबीच पूर्व सीएम हरीश रावत के स्टाफ के कुछ सदस्य भी वहां पहुंचे। थोड़ी देर उनसे बातचीत के बाद हरक सिंह अपने कमरे में चले गए। कुछ देर बाद वहां हरीश रावत भी आए और कुछ देर बाद अपने घर लौट गए।

इस खबर का बाहर आना था, कि उत्तराखंड के सियासी फिजा में दोनों रावतों को लेकर फिर से गर्माहट आ गई। बाकी काम सोशल मीडिया की कयासबाजियों ने पूरा कर डाला। जिससे खासकर बीजेपी की धड़कनें एक बार फिर तेज हो गई। हालांकि हरक सिंह रावत ने हरीश रावत से मुलाकात नहीं होने की बात कही है। बावजूद चर्चाएं अभी भी जारी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button