सतपुली में विकास को नई गति, योजनाओं पर करोड़ों का निवेश

सतपुली (पौड़ी गढ़वाल)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विकास कार्य निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। सतपुली में करीब 56 करोड़ की लागत से झील निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिससे क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। वहीं लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से नगर पंचायत भवन का निर्माण भी किया जा रहा है।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार सतपुली नगर पंचायत समेत नयार घाटी के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। बताया कि 76 लाख रुपये की लागत से दंगलेश्वर महादेव मंदिर में स्नानागार निर्माण व सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया है। साथ ही सतपुली में 2 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सुलभ शौचालय और पार्किंग सुविधा का निर्माण किया गया है।
मंत्री ने बताया कि ओडल बड़ा क्षेत्र में 76 लाख रुपये की लागत से गौशाला निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पर्यटन विभाग द्वारा सतपुली में 4 करोड़ 42 लाख 65 हजार रुपये की लागत से 40 शैय्याओं वाले पर्यटन आवास गृह का निर्माण लगभग 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है। नगर पंचायत क्षेत्र में पार्किंग की समस्या को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय जनता की मांग पर 3 करोड़ 52 लाख 53 हजार रुपये की लागत से कार पार्किंग का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है।
उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा 2 करोड़ 37 लाख 88 हजार रुपये की लागत से निरीक्षण भवन व डोरमेट्री का निर्माण किया जा रहा है। पेयजल समस्या के समाधान के लिए 25 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से सतपुली नगरीय पम्पिंग पेयजल योजना पर कार्य जारी है। इसके अलावा गुमखाल से सतपुली के मध्य मोटर मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण हेतु 400 करोड़ रुपये की स्वीकृति के साथ निर्माण कार्य प्रगति पर है। इससे पूर्व इस मार्ग के नवीनीकरण पर 6 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
मौके पर लैंसडाउन विधायक दलीप रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान, सिंचाई सलाहकार ऋषि कंडवाल, उपजिलाधिकारी रेखा आर्य आदि मौजूद रहे।



