देहरादून की धड़कन ‘घंटाघर‘ दिखने लगा भव्य

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने अपनी कार्यशैली से करोड़ों रुपयों की लागत वाले लोक हित की योजनाओं को शुरू कराया है। जिनमें शहर के प्रमुख स्थलों पर सौन्दर्याकरण व निर्माण कार्य जारी हैं। इसके तहत देहरादून की धड़कन ‘घंटाघर’ अब दिव्य-भव्य स्वरूप में दिखने लगा है।
डीएम की निरंतर मॉनिटिरिंग से जहां कार्यों में तेजी आई, वहीं विकास योजनाएं कम समय में धरातल पर उतर रही हैं। जिलाधिकारी येनकेन बजट का प्रबन्ध करते हुए भी कार्यों को धरातल पर उतारकर मूर्तरूप देने में जुटे हैं। इसका ताजा उदाहरण पिछले कुछ महीनों में जनहित में लिए गए बड़े-बडे़े निर्णय है।
शहर के घंटाघर चौक को आधुनिक व यातायात के लिए सुगम बनाया जा रहा है। इससे जहां यातायात संचालन में मदद मिलेगी, वहीं घंटाघर अपने भव्य स्वरूप से जनमानस को अपनी ओर आकर्षित करेगा। चौराहों पर राज्य की लोक पारम्परिक शैली में विकसित छवि पर्यटकों में राज्य के लोक संस्कृति एवं परम्परा के दर्शन कराएगी।