‘अग्निवीरों’ को मिलेगा विभिन्न सेवाओं में मौकाः CM धामी
दावा- ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर उत्तराखंड में उत्साहित हैं युवा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अग्निपथ योजना में सेवा में बाद रिटायर्ड अग्निवीरों को राज्य की विभिन्न सेवाओं में प्राथमिकता के साथ अवसर दिया जाएगा। इसके लिए जल्द ही नियम भी तय किए जाएंगे। दावा किया कि सेना में भर्ती होने का सपना देखने वाले उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह योजना लाभकारी सिद्ध होने वाली है।
सीएम धामी ने विधानसभा स्थित पंत भवन में अग्निपथ योजना को लेकर आयोजित प्रेस में यह बात कही। कहा कि दुनिया में आर्थिक संकट जैसी स्थितियों के बीच भारत पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपने नागरिकों, खासकर युवाओं को आशा की किरण दिखाने में सफल हो रहा है। उन्होंने अगले 18 महीने में युवाओं को 10 लाख नौकरियां देने का निर्णय लिया है। ’अग्निपथ’ योजना इसी की शुरूआत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना में ’अग्निवीरों’ को नियुक्ति से युवाओं को रोजगार ही नहीं मिलेगा बल्कि भारतीय सेना भी मजबूत होगी। कहा कि मुख्य सेवक के रूप में इस योजना को प्रदेश में लागू करने का अवसर प्राप्त होगा। इसकी शुरूआत 90 दिनों में हो जाएगी।
उन्होंने उम्मीद जताई कि अग्निपथ योजना के लागू होने के बाद सेना और अधिक जोश के साथ तिरंगे की आन-बान और शान को बढ़ाने का कार्य करेगी। देश को ऐसे युवा मिलेंगे जो अनुशासित और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत होंगे।, जिनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि होगा। ऐसे ही युवाओं की बदौलत भारत फिर से विश्व गुरु कहलाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से युवाओं के संदेश मिल रहे हैं। वह इस योजना को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं। कहा कि उत्तराखंड के वीर सैनिकों की शौर्य गाथाओं से भारतीय सेना का इतिहास भरा पड़ा है। हमने यह तय किया है कि सेवानिवृत्ति के उपरांत अग्निवीरों को राज्य सरकार पुलिस आपदा प्रबन्धन, चारधाम यात्रा प्रबन्धन समेत विभिन्न सेवाओं में प्राथमिकता देगी।