चकराता और त्यूणी स्वास्थ्य केंद्रों की सुविधाओं में सुधार

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल ने कलेक्ट्रेट में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चकराता और त्यूनी के निरीक्षण की अनुपालन रिपोर्ट को लेकर अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में जानकारी दी गई कि सीएचसी चकराता मे पंजीकारण व दवाई वितरण कांउटर बनाने के निर्देश के अनुपालन में प्री-फैब्रीकेटेड कक्ष का आंगणन तैयार कर तकनीकि स्वीकृति ले ली गई है। इसपर इसी सप्ताह कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। चिकित्सा अधीक्षक द्वारा मरीजों की भर्ती व डिस्चार्ज का समय भर्ती पंजिका में नोट किया जा रहा है।
सीएचसी के दंत अनुभाग में स्थापित आरबीजी मशीन की मरम्मत की जा चुकी है। अस्पताल में बिजली की री-वायरिंग का आंगणन तैयार कर तकनीकि स्वीकृति के बाद टेंडर आंमत्रित किए जा रहे हैं। प्रसव कक्ष के लिए स्वास्थ्य विभाग की जिला योजना मद से 01 डिलविरी टेबल व एलईडी फोकस लाइट के आदेश दिए गए हैं। जो कि क्रमशः रु. 1,40,000 व रु. 60,000 के हैं। यहां 02 कक्ष सेविकाओ नियुक्ति की गई हैं। सीएचसी मे छोटे रोगी वाहन के लिए डीएम द्वारा मंजूर 15 लाख की धनराशि से वाहन की खरीद कर ली गई है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी के लिए डैड बाडी डीप फ्रीजर क्रय करके चिकित्सा इकाई को प्रदान किया जा चुका है। 500 एमएएच की एक्स-रे मशीन के लिए टेंडर जारी किया गया है। त्यूणी मे अब रोडियोलांजिस्ट माह मे 02 दिवस सेवाएं दे रहें है। स्वास्थ्य केन्द्र को टाइप बी मे उच्चीकरण करने का प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा गया है। अस्पताल में नई अल्ट्रासाउंड मशीन का क्रय कर लिया गया है।
अस्पताल में शय्याओं व उपकरणों का रंग-रोगन, टाइलिंग कार्य पूरा हो गया है। वॉल टाइलिंग का कार्य जारी है। अस्पतला के लिए 15 रूम हीटर व 05 इलेक्ट्रिक केतली चिकित्सा इकाई दे दी गई हैं। भवन मरम्मत संबंधित कार्यो शौचालय, डिलीवरी व पीएनसी कक्ष का आकार बढाने आदि पर काम जारी है। कक्ष सेविका व स्वच्छक की तैनाती कर दी गई है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चौहान आदि मौजूद रहे।