देहरादून

Uttarakhand: विकासपरक परियोजनाओं को तत्परता से करें संचालित

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में यूआईआईडीबी की कार्यकारिणी समिति की बैठक

देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में आज उत्तराखण्ड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड (UIIDB) की कार्यकारिणी समिति की 8वीं बैठक आयोजित हुई। इस दौरान राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़ी परियोजनाओं के नियोजन व क्रियान्वयन से जुड़े कामों को तत्परता से संचालित करने पर जोर दिया गया।

मुख्य सचिव ने यूआईआईडीबी के कार्यों की विस्तार से समीक्षा कर शारदा कॉरीडोर, ऋषिकेश कॉरीडोर व हरिद्वार कॉरीडोर परियोजनाओं के कार्यों पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। बैठक में यूआईआईडीबी के संगठनात्मक ढांचे का सुदृढीकरण करने और विभिन्न स्तरों पर अधिकारों के विकेन्द्रीकरण के संबंध में भी विस्तार से चर्चा कर इससे जुड़े प्रस्ताव बोर्ड की आगामी बैठक में रखने का निश्चय किया गया।

मुख्य सचिव ने कहा कि ऋषिकेश में त्रिवेणीघाट परियोजना के तहत घाट पर गंगाजल की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। इसके लिए हाइड्रोलॉजिकल अध्ययन कराते हुए विशेषज्ञों के सुझावों को अमल में लाए जाएं। ऋषिकेश में पुराने रेलवे स्टेशन की भूमि पर भूमिगत पार्किंग की व्यवस्था सहित हरित पार्क व हेरीटेज फॉरेस्ट वाक-वे के निर्माण की परियोजना के रख-रखाव व संचालन की व्यवहार्यता का समुचित आकलन कर लिया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जरूरी अवस्थापना सुविधाएं विकसित करने के प्राविधान भी शामिल किये जाएं। उन्होंने आईएसबीटी और चारधाम यात्रा पंजीकरण केन्द्र को उपयुक्त स्थल पर पुनर्स्थापित करने के मामले में मंडलायुक्त, पुलिस, जिला प्रशासन, पर्यटन, परिवहन, संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति सहित सभी संबद्ध हितधारकों से विचार-विमर्श कर प्रस्ताव तैयार किए जाने के निर्देश दिए।

हरिद्वार कॉरीडोर की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी कुंभ मेला को देखते हुए इस परियोजना के स्वीकृत कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए। मुख्य सचिव ने हरिद्वार में सुरक्षा, यातायात व भीड़ प्रबंध के लिए उच्च तकनीकी व आधुनिक सुविधाओं से युक्त इंटीग्रेटेड कमांड व कंट्रोल सेंटर बनाए जाने के लिए मेला नियंत्रण कक्ष के निकट उपयुक्त स्थान की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।

सीएस ने कहा कि चंडीघाट में सांस्कृतिक केन्द्र और मल्टी मॉडल टूरिज्म निर्माण की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए भी तेजी से आगे बढ़ाया जाए। मुख्य सचिव ने देहरादून में यमुना कॉलोनी के पुनर्विकास, नए ग्रीनफील्ड शहरों के विकास की योजना सहित यूआईआईडीबी द्वारा प्रस्तावित अन्य योजनाओं के लिए भी समुचित प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, डॉ. वी. षणमुगम, युगल किशोर पंत, सीसीएफ डॉ. पराग मधुकर धकाते, रेजिडेंट कमिश्नर अजय मिश्रा, जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित, मेलाधिकारी सोनिका, अपर सचिव अभिषेक रूहेला आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!