Rishikesh: कांग्रेसजनों ने एनडी तिवारी को किया याद

ऋषिकेश। उत्तराखंड के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की जयंती व पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया।
रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसजनों ने पंडित एनडी तिवारी के चित्र पर पुष्प् अर्पित किए। महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि एनडी तिवारी भारत के उन नेताओं में से हैं, जिनका जीवन सबसे ज़्यादा समृद्ध रहा। अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने प्रधानमंत्री पद के अलावा वह सब हासिल किया, जिसका कोई नेता ख्वाब देखता है। 18 अक्टूबर 2018 को 93 साल की उम्र में उनका अवसान हुआ।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, शैलेन्द्र बिष्ट, राकेश अग्रवाल, ललित मोहन मिश्र, बीएस पयाल, ऋषि सिंघल, देवेंद्र प्रजापति, राजेंद्र कोठारी, हरिसिंह नेगी, विनोद रतूड़ी, अशोक शर्मा, सरोज देवराड़ी, संजय भारद्वाज, अक्षय गुप्ता, राकेश वर्मा, आदित्य झा, विजय सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।