
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की तत्परता से राजकीय प्राथमिक विद्यालय लिस्ट्राबाद में शिक्षकों की कमी की समस्या को मात्र 24 घंटे में दूर कर दिया गया है।
ग्राम इठारना में पिछले दिनों आयोजित बहुउद्देशीय शिविर के दौरान ग्राम प्रधान ने बताया था कि विद्यालय में 34 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जबकि शिक्षण कार्य संचालन के लिए केवल एक ही अध्यापिका तैनात है। इस कारण पठन-पाठन सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रहा था।
जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को तुरन्त अतिरिक्त शिक्षक की तैनाती के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर विद्यालय में एक और शिक्षिका की तैनाती कर दी है।
शिक्षा विभाग द्वारा उप शिक्षा अधिकारी, विकासखंड डोईवाला से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर औवन्धिक सहायक अध्यापक को तत्काल प्रभाव से कार्ययोजित किया गया है। उप शिक्षा अधिकारी को आदेश के अनुपालन की सुनिश्चित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं। समयबद्ध कार्रवाई से ग्रामीणों और विद्यालय प्रबंधन ने राहत की सांस ली है।



