
ऋषिकेश। गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट 14 वर्षों से जारी सेवा परंपरा के तहत इसवर्ष भी निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर रही है। रविवार, 11 जनवरी को प्रस्तावित शिविर के लिए पंजीकरण के आखिरी दिन तक 1728 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
ट्रस्ट के चेयरमैन सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि वार्षिक स्वास्थ्य शिविर का मकसद समाज के जरूरतमंद और वंचित वर्गों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। बताया कि शिविर में देश के 62 प्रतिष्ठित डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। जो कि कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, ऑन्कोलॉजी, बाल रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग, ई.एन.टी., स्किन और डेंटल आदि चिकित्सा क्षेत्रों से संबंधित हैं।
उन्होंने बताया कि शिविर में मरीजों को चिकित्सीय परामर्श और आवश्यक दवाईयां मुफ्त प्रदान की जाएंगी। साथ ही पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जांच सुविधाएं भी निःशुल्क उपलब्ध होंगी। इसके अलावा मरीजों को संबंधित डॉक्टरों द्वारा आगे भी फ्री फॉलोअप सुविधा भी दी जाएगी।
बिंद्रा ने आमजन से समाज के सक्षम लोगों से वंचितों की सहायता करने और उन्हें इस अवसर का लाभ उठाने में सहयोग करने की अपील की है। कहा कि शिविर की अधिक जानकारी या पंजीकरण के लिए गुरुद्वारा हेमकुंट साहिब कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।



