उत्तराखंड

Dehradun: विकास कार्यों के लिए ₹159.97 करोड़ मंजूर

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशभर में विभिन्न विकास योजनाओं के लिए कुल ₹159.97 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया है। इनमें सड़क, आवास, पेयजल, धार्मिक स्थल एवं अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने जनपद टिहरी गढ़वाल के धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लालूरी-घियाकोटी-क्यार्दा की चली मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य के लिए ₹4.16 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही रणकौची मंदिर, चम्पावत के लिए उत्तराखंड परियोजना विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा ₹4.57 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।

देहरादून में पुलिस लाइन रेसकोर्स क्षेत्र में पेयजल योजना (नई पाइपलाइन व ओवरहेड टैंक) के निर्माण कार्य के लिए ₹5 करोड़, टाइप द्वितीय (ब्लॉक-सी) के 120 आवासों के निर्माण के लिए ₹51 करोड़, लोक सेवा आयोग के भगीरथ आवासीय परिसर में टाइप-3 के 20 व टाइप-4 के 20 आवासों वाली बहुमंजिली इमारत के निर्माण के लिए ₹19 करोड़, आईआरबी द्वितीय वाहिनी देहरादून परिसर में टाइप द्वितीय के 120 आवासों के निर्माण के लिए ₹54 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।

इसके अतिरिक्त राज्य योजना के अंतर्गत राजभवन, देहरादून में बहुउद्देशीय भवनों (विद्युतीकरण सहित) के निर्माण कार्य के लिए ₹13.73 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। राज्य योजना के अंतर्गत केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग पर केदारनाथ से गरुड़ चट्टी तक क्षतिग्रस्त दीवारों के पुनर्निर्माण, रेलिंग फिक्सिंग एवं मलबा सफाई कार्य हेतु ₹5.22 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।

जनपद पौड़ी गढ़वाल के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में विकासखंड पोखड़ा के अंतर्गत दमदेवल-गडरी मोटर मार्ग का झलपाड़ी तक पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य के लिए ₹3.39 करोड़ और मुख्यमंत्री घोषणा के तहत चलकुड़िया-मसमोली-सकलोनी-नौखोली मोटर मार्ग (किमी 9 से 12) के पुनर्निर्माण व सुधारीकरण कार्य के लिए ₹3.45 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!