देहरादून: NRLM योजना से जुड़कर रेखा ने संवारी अपनी जिंदगी

देहरादून। रायपुर ब्लॉक के गांव मालदेवता निवासी रेखा चौहान ब्यूटी पार्लर और कॉस्मेटिक उद्यम से जुड़कर न सिर्फ स्वयं आत्मनिर्भर हुई हैं, बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा भी बन गई हैं। इस उद्यम से रेखा प्रतिमाह 20 हजार रुपये से अधिक कमा रही हैं।
ग्रामीण परिवेश में सीमित संशाधनों के बावजूद रेखा चौहान अपनी और परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहती थी। लेकिन अनुभव की कमी और ग्रामीण परिवेश में कोई उद्यम शुरू करना चुनौती से कम नहीं था। वर्ष 2021 में जिला प्रशासन द्वारा गांव में कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) अभियान शुरू किया गया। ताकि छूटे हुए परिवारों को समूह से जोड़कर उनका संस्थागत व क्षमता विकास किया जा सके। जिसका रेखा चौहान ने लाभ उठाया।
रेखा ने 07 अन्य महिलाओं के साथ मिलकर प्रगति स्वयं सहायता गठित किया। समूह से जुड़े सदस्यों ने स्वरोजगारपरक विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण और वित्तीय समावेशन की जानकारी लेकर ब्यूटी पॉलर्र व कॉस्मेटिक शॉप के संचालन का निर्णय लिया। आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण लेकर समूह की अन्य सदस्यों को भी प्रशिक्षित किया।
गांव में दूर-दूर तक ब्यूटी पार्लर व कॉस्मेटिक शॉप न होने से समूह को अच्छा काम मिलने लगा। रेखा चौहान अब तमाम खर्चों का भुगतान करने के बाद प्रतिमाह 10 हजार और शादी ब्याह के सीजन में प्रतिमाह 20 हजार रुपये से अधिक की आय अर्जित कर रही है।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि गांव में छूटे हुए परिवारों को आजीविका से जोड़ने के लिए सीआरपी ड्राइव संचालित कर समूहों का संस्थागत और क्षमता विकास किया गया। समूहों को प्रशिक्षण देकर वित्तीय समावेशन के लिए आरएफ व सीआईएफ प्रदान किया गया।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह को फंड उपलब्ध कराया गया। ग्राम पंचायत मालदेवता में प्रगति स्वयं सहायता समूह को सीसीएल के रूप में 50 हजार और सीआईएफ से 30 हजार की धनराशि प्रदान की गई। आज यह समूह अच्छी आजीविका अर्जित कर रहा है।