जंगली जानवरों से सुरक्षा को तैयार करें कार्ययोजनाः महाराज

देहरादून। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पर्वतीय जनपदों में जंगली जानवरों के बढ़ते हमलों पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने अधिकारियों को आमजन की सुरक्षा को लेकर व्यापक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को महाराज ने सुभाष रोड स्थित कैंप कार्यालय में वन विभाग व पंचायतीराज अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने कहा कि पहाड़ी गांवों में अत्यधिक बढ़ी हुई झाड़ियां जंगली जानवरों के छिपने का ठिकाना बन रही हैं। जिसके चलते ग्रामीण दहशत में हैं और बच्चे स्कूल जाने में भी असहज महसूस कर रहे हैं।
महाराज ने पंचायतीराज विभाग को मनरेगा के अनटाइड फंड से झाड़ियों की त्वरित कटान कराने के निर्देश दिए। कहा कि जंगली जानवरों के संरक्षण के लिए बने पार्कों में इन खतरनाक हो चुके जानवरों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था की जाए। बड़ी संस्थाओं व कंपनियों से इन वन्यजीवों को गोद लेकर उनके रखरखाव का दायित्व निभाने का अनुरोध किया जाए।
मंत्री ने बताया कि एक बाघ के संरक्षण पर सालाना 20 से 25 लाख रुपये तक खर्च आता है, ऐसे में कॉर्पोरेट सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर वह अंबानी परिवार द्वारा स्थापित बनतारा से भी सहायता का अनुरोध करेंगे।
बैठक में विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते, पीसीसीएफ एस.पी. सुबुद्धि और निदेशक निधि यादव मौजूद रहे।



