Dehradun: उत्तराखंड इनोवेशन फेस्टिवल 2024 का पोस्टर लॉन्च
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया लोकार्पण, दिसंबर में होगा आयोजन

देहरादून। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दिसंबर माह में प्रस्तावित उत्तराखंड इनोवेशन फेस्टिवल-2024 के पोस्टर का लोकार्पण किया। बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उत्तराखंड के बैनर तले एमएसएमई, स्किल डेवलपमेंट सोसायटी और स्वामीराम हिमालयन विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित किया जाएगा। 13 व 14 दिसंबर को यह आयोजन स्वामीराम हिमालयन विश्वविद्यालय में होगा।
मंगलवार को यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस कार्यक्रम से युवाओ को कौशल विकास का लाभ मिलेगा। कहा कि जिस प्रकार से नई तकनीकों विकसित हुई हैं, कहीं ना कहीं इससे हमारे जीवन मे कई सुविधाएं भी आई हैं। आज के दौर में टेक्नोलॉजी का बहुत महत्व है जो कि भविष्य की अनेक संभावनाओं को समेटे हुए है।
उनियाल ने कहा कि इस आयोजन में कई इनोवेटर्स प्रतिभाग करेंगे। जिनका चयन करते हुए उन्हें सम्मानित करने का भी काम किया जाएगा। उन्होंने बच्चो को अपने प्रगतिशील आइडिया को विकसित करते हुए स्किल डेवलपमेंट में ज्यादा से ज्यादा कार्य करने की बात कही। यह भी कि हम तकनीकी शिक्षा के तहत इंजीनियरिंग कॉलेजों में अपने बच्चो को फ्रेंच, जर्मन और स्पेनिश भाषा भी पढ़ाने जा रहे हैं ताकि उन्हें विदेश जाने का अवसर मिले।
स्वामीराम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेन्द्र डोभाल ने उत्तराखंड इनोवेशन फेस्टिवल का आयोजन युवाओं के लिए कैसे लाभप्रद सिद्ध होगा इस विषय पर विचार साझा किए। मौके पर सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉ. पराग धकाते आदि भी मौजूद रहे।