अपराध

पुलिस ने किया बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Old Women Murder In Dehradun : पुलिस ने भंडारी बाग देहरादून में चार मार्च को बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी लूट के इरादे से घर में घुसा था। महिला के शोर मचाने पर आरोपी ने वृद्धा का गला रेत कर हत्या की थी। पुलिस ने गिरफ्तार शख्स से हत्या में प्रयुक्त चाकू और नगदी बरामद की है।


शनिवार को एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बुजुर्ग कमलेश धवन (75) की हत्या के मामले का प्रेसवार्ता में खुलासा किया। बताया कि मृत महिला की बेटी विनीता ध्यानी न्यू बसंत विहार की तहरीर पर पटेलनगर मेकं दर्ज मुकदमे के बाद एसओजी के साथ पुलिस की टीमों ने सीसीटीवी को खंगाला। जिसके आधार पर आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया गया।


एसएसपी ने बताया कि आरोपी की पहचान महेंद्र सिंह मेहता निवासी ग्राम पिटूनी पोस्ट व जिला अल्मोड़ा के रूप में हुई है। जो कि वर्तमान में टीएसडीसी कॉलोनी, देहराखास में रह रहा था। दो मार्च को भंडारी बाग की तरफ घूमते समय उसे एक बुजुर्ग महिला अकेली दिखी। बातचीत के बहाने से उसने टोह ली और फिर 3 मार्च को फिर से लूट के इरादे से महिला के घर पहुंचा। इसबीच महिला ने उसे कुछ चुराते हुए देखकर शोर मचा दिया। जिसपर आरोपी बुजुर्ग महिला का गला रेत कर फरार हो गया।


बताया कि आरोपी पूर्व में आईएसबीटी के पास एक होटल में मैनेजर था। कोराना काल में नौकरी छूटने और नशे की लत के कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। जिसके चलते उसने लूट की वारदात को अंजाम देने की सोची।


पुलिस ने बताया कि आरोपी की पत्नी और बच्चे पहले ही उसे छोड़ चुके थे। बताया कि आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। प्रेसवार्ता में एसपी सिटी सरिता डोभाल, एसपी क्राइम सर्वेश पंवार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button