अपराध

Crime: भट्टा गांव मर्डर केस में आरोपी भाई-बहन गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग के चलते होटल में सोते समय गला रेत कर की युवक की थी हत्या

Crime Musoorie : देहरादून। पुलिस ने मसूरी के भट्टा गांव मर्डर केस का खुलासा किया है। हत्या के आरोप में भाई-बहन को गिरफ्तार किया गया है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी भाई बहन ने एक व्यक्ति की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी।

एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने मीडिया को बताया कि 10 सिंतबर को मसूरी स्थित भट्टा गांव में होटल रोटी चाय 7 नाइट के एक कमरे में गला रेत कर एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद मामले की तहकीकात शुरू की। बताया गया कि मृतक युवक कपिल चौधरी पुत्र सत्य चौधरी निवासी आदर्श नगर रुड़की ने अपने नाम से कमरा बुक किया था। उसके साथ एक लड़का और लड़की आए थे।

परिजनों को सूचना के बाद मृतक के भाई रणवीर चौधरी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू की गई। विवेचना अधिकारी एसएसआई गुमान सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी के अलावा सभी पहलुओं पर जांच आगे बढाई। बताया कि 9 सिंतबर को मृतक के साथ एक लड़का और एक लड़की कार स्विफ्ट डिजायर संख्या यूके 17 बी 2632 से होटल आए थे, जो कि 10 सितंबर को कार लेकर फरार हो गए।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों अब्दुल्ला (18) और कुदरत (20) दोनों पुत्र-पुत्री अबुल बशर निवासी अबुल फजल एन्क्लेव नगर, सनम विहार शाहीन बाग दिल्ली की तलाश शुरू की। पुलिस ने उन्हें आज मंगलवार सुबह कार समेत हरिद्वार से गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है।

पूछताछ में आरोपी कुदरत ने बताया कि मृतक कपिल से उसकी मुलाकात करोलबाग दिल्ली में दो साल पहले हुई थी। उनके बीच प्रेम प्रसंग चला और मुझसे शादी का वादा किया था। लेकिन अब वह घरवालों के कहने पर कहीं और शादी करने जा रहा था। यह बात मैंने अपने छोटे भाई अबदुल्ला को बताई। जिसके बाद दोनों ने कपिल को मारने का प्लान बनाया। कपिल को फोन कर मिलने को कहा और हरिद्वार में उसकी कार से मसूरी घूमने निकले। जहां होटल में अबदुल्ला ने सोते समय कपिल की गला रेतकर हत्या कर दी। उसके बाद सुबह उसकी कार हरिद्वार में खड़ी कर दिल्ली लौट गए।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। एसएसपी ने जांच टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button