ऋषिकेश
लो प्रेशर वाटर सप्लाई दुरस्त करने की मांग

ऋषिकेश। मुनिकीरेती पालिका क्षेत्रांतर्गत क्रेजी रोड पर पिछले 40 दिनों से लो प्रेशर वाटर सप्लाई के चलते लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने जल संस्थान के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि क्रेजी रोड क्षेत्र में बीते करीब 40 दिनों से पेयजल की आपूर्ति लो प्रेशर के साथ हो रही है। जिसके कारण लोगों को कई बार पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। बताया कि इस बाबत कई बार मौखिक शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
क्षेत्रवासियों ने जल संस्थान से पेयजल की समस्या को जल्द से जल्द दुरस्त करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में मनोज मलासी, दिनेश बलूनी, ईश्वर कुमार, सूरज बलूनी, राहुल, शुभम बेलवाल, नितिन आदि शामिल थे।