देहरादूनः ISBT की व्यवस्थाओं में दिखने लगा सुधार
हाल में मुख्यमंत्री ने किया था औचेक निरीक्षण, दिए थे जरूरी निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हालिया निरीक्षण के बाद आईएसबीटी की तस्वीर बदलती दिख रही है। यहां न केवल सफाई व्यवस्था दुरुस्त हुई है, बल्कि यात्रियों की सुविधाओं, सुरक्षा और संचालन व्यवस्था में भी सुधार दर्ज किया गया है।
बता दें कि निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने बस स्टेशन में फैली अव्यवस्थाओं पर कड़े निर्देश दिए थे। इसके बाद परिसर में सफाई अभियान को तेज किया गया। कई महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को तत्काल प्रभाव से सुधारा गया। यात्री सूचना बोर्ड और अनाउंसमेंट सिस्टम को ठीक कर दिया गया है। पेयजल और शौचालयों के बाहर बैठने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय कर दिया गया है। सुरक्षा गार्ड नियमित रूप से प्लेटफार्मों पर निगरानी कर रहे हैं। परिसर में पार्किंग व्यवस्था भी अब अधिक सुव्यवस्थित तरीके से संचालित हो रही है। बसों के संचालन और सफाई कर्मचारियों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
आईएसबीटी को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए बड़े साइन बोर्ड लगाने, प्लेटफॉर्म के पत्थरों के पुनर्निर्माण और परिसर में रोड निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। आने वाले दिनों में यात्रियों के लिए नए प्लेटफार्म की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
स्थानीय दुकानदार सचिन रतूड़ी ने बताया कि सीएम के दौरे के बाद सफाई और यात्री सुविधाओं में सुधार हुआ है। आगरा से आए यात्री मोहित बघेल ने कहा कि उत्तराखंड की धार्मिक पहचान के साथ अब बस अड्डे की व्यवस्थाएं भी उत्कृष्ट नजर आती हैं।
आईएसबीटी के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर केशवानंद गुंबाड़ी ने कहा कि परिसर में सड़क निर्माण का टेंडर स्वीकृत हो चुका है। मुख्यमंत्री का स्वच्छ एवं सुरक्षित यात्रा का संकल्प अब बस स्टेशन की बदलती तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है।



