उत्तराखंड में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरूआत
मुख्यमंत्री धामी ने गांधी पार्क में आयोजित रैली में किया अभियान का श्रीगणेश
Har Ghar Tiranga: देहरादून। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस दौरान गांधी पार्क से राजपुर रोड तक तिरंगे ध्वजों के साथ प्रभात फेरी भी निकाली गई।
मंगलवार को गांधी पार्क में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आयोजित विशाल रैली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ विभिन्न विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। धामी ने कहा कि समूचा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। कहा कि आगामी 25 साल देश का अमृत काल होगा। जिसमें देश एवं प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे।
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सूबे में भी इस देशव्यापी हर घर तिरंगा अभियान को वृहद्ध स्तर पर मनाया जाएगा। इस दौरान राज्य के राजकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं में राष्ट्रीय भवना जागृत की जाएगी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश वैश्विक स्तर पर सशक्त राष्ट्र के तौर पर उभर रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में हमारा देश लगातार प्रगति कर रहा है।
इस अवसर पर विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव सहकारिता बीवीआरसी पुरूषोत्तम, डीएम सोनिका, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, शिक्षा महानिदेशक वंशीधर तिवारी आदि मौजूद रहे।