
ऋषिकेश। रायवाला क्षेत्रांतर्गत सौंग नदी में डूब रहे एक 12 वर्षीय बच्चों को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक सिटी कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ ढालवाला को सौंग नदी में एक बच्चे के डूबने की सूचना मिली। तत्काल एसडीआरएफ की एक टीम इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
मौके पर पहुंची टीम ने तत्काल देश की शुरू किया। टीम ने कुछ ही दूरी पर बच्चे को खोज निकाला। बेहोशी की हालत में बरामद बच्चे को आपातकालीन 108 सेवा से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि सौंग नदी में डूबे बच्चे की पहचान लकी पुत्र सोहन सिंह, उम्र 12 वर्ष, निवासी ग्राम साहब नगर छिदरवाला के रूप में हुई है। बताया कि टीम को बच्चा पूरी तरह से अजीत अवस्था में मिला था।