नगर निगम पार्षद ने डीएम से की घटिया निर्माण की शिकायत

ऋषिकेश। तहसील दिवस पर नगर निगम पार्षद राकेश सिंह जिलाधिकारी से वर्ल्ड बैंक पोषित अर्धनगरीय पेयजल योजना के तहत घटिया निर्माण कार्यों की शिकायत की। उन्होंने डीएम से मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।
नगर निगम पार्षद एडवोकेट राकेश सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि वर्ल्ड बैंक अर्धनगरीय पेयजल योजना ‘हर घर जल, हर घर नल’ के तहत प्रगति विहार और अन्य वार्डों में घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य में मानकों की अनेदखी की जा रही है। पाइपो को एक मीटर से अधिक गहरा डाला जाना चाहिए, जिन्हें सिर्फ आधा मीटर से भी कम खुदाई कर डाला जा रहा है।
पार्षद ने बताया कि पिछले छह माह से लगातर विभाग को शिकायत की जा रही है, लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं। उन्होंने तहसील दिवस पर डीएम से निर्माण कार्य को रोककर जांच कराने की मांग की है। इसबीच उन्होंने गौरा देवी चौक से जीएमवीएन तक सड़क चौड़ीकरण की मांग भी डीएम से की।