Dehradun: धूमधाम से मना दूरदर्शन का 25वां स्थापना दिवस

देहरादून। दूरदर्शन के देहरादून केंद्र के 25वें स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। सांस्कृतिक संध्या ‘कला दर्शनम’ में ख्याति प्राप्त कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोता-दर्शकों को मनमोह लिया।
संस्कृति विभाग के सभागार में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के बाद सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद प्रसार भारती के क्लस्टर हेड उपमहानिदेशक (अभियांत्रिकी) सुरेश कुमार मीणा ने दूरदर्शन देहरादून की विकास यात्रा, और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
सांस्कृतिक संध्या में शास्त्रीय गायक पंडित रोबिन करमाकर ने सितार पर राग देस की मनमोहक प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। सनव्वर अली खान और शाहरुख खान ने गजल की प्रस्तुति से समा बांधा। राहुल वर्मा एंड टीम ने जौनसारी लोक नृत्य पोली और गढ़वाली लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। मनोज सामंत ने सहयोगियों के साथ कुमाऊनी लोक गीत पेश किए।
समापन पर प्रतिभागी कलाकारों को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रमुख, सहायक निदेशक (कार्यक्रम) अनिल कुमार भारती ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन योगम्बर पोली और रोशनी खंडूड़ी ने किया।
मौके पर पद्मश्री डॉ. माधुरी बड़थ्वाल, डॉ. बसंती बिष्ट, डॉ. बी. के. एस संजय, कल्याण सिंह रावत “मैती“, डॉ. प्रीतम भारतवाण, कार्यक्रम निर्माता हेमंत सिंह राणा, नरेंद्र सिंह रावत, पवन गोयल आदि मौजूद रहे।