Rishikesh: सजावटी लाइटों की गुणवत्ता की हो जांच
प्रगति विहार के नागरिकों ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

ऋषिकेश। प्रगति विहार समिति ने क्षेत्र में लगाई गई सजावटी लाइटों की जांच को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्रवासियों ने इस मामले में कार्यदायी संस्था पर मानकों के तहत कार्य नहीं किए जाने का आरोप भी लगाया है।
समिति के सचिव संजय नेगी ने बताया कि वार्ड 12 में ओएनजीसी की मदद से लगाई गई सजावटी लाइटों की गुणवत्ता मानको के अनुरूप नहीं है। बताया कि इसके लिए बिछाई गई केबिल कहीं सड़कों की सतह पर दिख रही, कहीं पानी के पाइप के ऊपर और कहीं नाली के अंदर डाली गई है। जिससे करंट फैलने पर हादसे का अंदेशा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा पोल लगाने के लिए नगर निगम की सड़कों को क्षतिग्रस्त कर छोड़ दिया गया है।
क्षेत्रवासियों ने ज्ञापन के जरिए नगर आयुक्त से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। मौके पर पर राकेश सिंह, नरेंद्र कंडारी, बृजनंदन कोटियाल, नीरज अग्रवाल, शेर सिंह, राजेश, शूरवीर सिंह आदि मौजूद थे।