देहरादूनः प्रभावितों को मुआवजा वितरण में लाएं तेजीः डीएम
जिलाधिकारी ने लखवाड़-व्यासी जलविद्युत परियोजना की प्रगति की समीक्षा की

Dehradun News : देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में लखवाड-व्यासी जलविद्युत परियोजना (Lakhwad-Vyasi Hydroelectric Project) की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि यह परियोजना राज्य और देश के लिए महत्वपूर्ण है। डीएम ने मुआवजा वितरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने मुआवजा वितरण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को भूमि, भवन व अन्य परिसंपत्तियों का मुआवजा समयबद्ध रूप से प्रदान किया जाए। जिन परिसंपत्तियों का अभी तक मूल्यांकन नहीं हुआ है, या जिन पर आपत्ति दर्ज है, उनका शिड्यूल तय कर तेजी से मूल्यांकन किया जाए। संबंधित विभागों को सप्ताह में एक दिन स्थानीय स्तर पर कैंप लगाकर सभी आपत्तियों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
प्रभावितों ने अवगत कराया कि कई परिवार मार्च 2023 से पूर्व पृथक हो गए थे, लेकिन पोर्टल पर उनकी जानकारी बाद में दर्ज होने के कारण उन्हें पात्रता में समस्याएं आ रही हैं। इस पर डीएम ने कहा कि इस प्रकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने विशेष भूमि अध्यापिति अधिकारी को मुआवजा वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रभावितों ने पुनर्वास, स्थानांतरण और अन्य स्थानीय मुद्दों पर भी अपने सुझाव और समस्याएं रखीं। जिलाधिकारी ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आश्वासन दिया कि परियोजना के राष्ट्रीय महत्व को देखते हुए सभी प्रक्रियाएं नियमों के अनुरूप और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित की जाएंगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, विशेष भूमि अध्यापिति अधिकारी स्मृता परमार, उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार समेत संबंधित विभागों के अधिकारी व प्रभावित परिवारों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।



