देहरादून 16 मार्च 2024: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और निर्विघ्न तरीके से कराने को लेकर डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने एनआईसी सभागार में वर्चुअल माध्यम से जनपद देहरादून से सटे सीमाओं को लेकर सहारनपुर, सिरमौर व शिमला हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने जनपद से लगे अन्य राज्यों के जनपद सहारनपुर उत्तरप्रदेश, शिमला एवं सिरमौर हिमाचल के प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में लोकसभा चुनाव के बाबत सीमा पर चैकिंग अभियान, निर्वाचन को प्रभावित करने वाली सामग्री नकदी, शराब व अन्य मादक पदार्थ, वस्तुओं के परिवहन को रोकने समेत सूचनाओं को साझा करने की अपेक्षा की।
डीएम ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देशित किया कि जनपद से सटे अन्य राज्यों की सीमाओं से संबंधित अधिकारियों के बीच सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए वाट्सएप्प गु्रप बनाया जाए। उन्होंने अधिकारियों से समन्वय से कार्य करने और सूचना साझा करने की अपेक्षा की।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयभारत सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह मौजूद रहे। वहीं अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहारनपुर उत्तरप्रदेश, अपर जिलाधिकारी सिरमौर हिमाचल, अपर जिलाधिकारी शिमला व पुलिस के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।